केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में सुधार लाने और देश के सभी किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने
के लिए एग्री स्टेक योजना की शरुुआत की जा रही है जिस में देश के विभिन्न किसानों की जानकारी डिजिटल रूप
मेंसग्रंहित रहेगा ।
एग्री स्टेक एक विशषे कार्ड होगा जिसमें किसान की भमिूमि एवं फसल आदि से सबंधिंत सभी
रिकॉर्ड रहेंगे। जिस प्रकार देश के सभी श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बना है उसी प्रकार देश के सभी कि सानों का एग्री
स्टेक कार्ड बनाया जाना है। इस कार्ड को बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा जिसे एग्री
स्टेक के पोर्टल से रजिस्टर किया जा सकता है जो सभी कि सानों के लिए बिल्कुल निशल्क है।
एग्री स्टेक कार्ड बनानेका उद्देश्य-
● देश के सभी किसान जिनके नाम पर जमीन है उन किसानों का ऑनलाइन डाटा तेयार करना।
● सरकार द्वारा सचंलि त कृषि केंद्रित योजनाओं का आसानी सेलाभ मिल सके।
● कि सानो की भमिूमि का रिकॉर्ड व उगाई जाने वाली फसलों का विवरण रखना।
लाभ-
● योजना बनाने में मदद-
केंद्र सरकार द्वारा कृषि केंद्रित योजना बनाने और लागू करने में मदद किसनो की जानकारी होने पर सरकार को
किसानों के लिए नई-नई योजनाएं बनाने मैं आसानी होगी।
● सरकारी योजनाओं का लाभ देने में
एगृस्टेक कार्ड में कि सान की सभी जानकारी होने से किसानों को विभिन्न सरकारी योजना ओंका लाभ
आसानी से मिल पाएगा जसै पीएम किसान सम्मान निधियोजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाओंका लाभ
प्राप्त होगा
● कृषि ऋण प्राप्त करनेमेंसविुविधा
ऑनलाइन डाटा सग्रंहित होने के कारण बकैं में किसानों की पुरी और सही जानकारी होने पर ऋण प्राप्त करने में
आसानी होगी।
● कृषि निवेश की सुविधा
बीज उर्वरर्वक सिंचाई के साधन ,कीटनाशक और तकनीकी सलाह आदि की सविुविधा इन सभी की जानकारी कि सानों
तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
● फसल बीमा
एग्री स्टिक कार्ड में किसनो की भमिूमि से सबंधिंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेगी
यदि किसान यदि किसी किसान को योजना का लाभ लेना हो तो सब से जरूरी होगा एग्रीस्टिक का जिसे ग्रामीण
क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में कैंप लगाकर बनाया जा रहा है
महत्वपूर्ण जानकारी
1.किसान का आधार कार्ड जो मोबाइल नबंर से लिकं होना चाहिए
- आधार कार्ड बकैं खाते से जड़ुा हुआ होना चाहिए
- जमीन के दस्तावेज जसै खतौनी खसरा अतिरिक्त