Rajiv yuva vikasam scheme telangana 2025 स्वरोजगार के लिए तेलंगाना सरकार ने शुरू किया राजीव युवा विकाश स्कीम , सभी को मिलेगा लाभ जाने सम्पूर्ण जानकरी !

rajiv yuva vikasam scheme telangana apply online: साथियों राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर सभी के लिए नए-नए विकास से संबंधित योजना लाते रहते हैं, दोस्तों आप सभी को बताने में बहुत खुशी हो रही है कि तेलगाना सरकार ने भी इस समय इसी प्रकार की एक योजना लॉन्च की है
जिसके तहत युवाओं को ₹300000 तक की लोन प्रदान किया जा रहा है ताकि वह अपने रोजगार को बढ़ा सकें दोस्तों यह एक ऐतिहासिक पहल है जिसके तहत सभी अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अल्प संख्य समुदाय तथा सभी बेरोजगार युवाओं को 3लाख की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी दोस्तों इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 17 मार्च 2025 को ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो गया है
इसकी अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2025 ,इस पोस्ट में हम आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इस पोस्ट जो अंत तक पढे और पाए योजना का लाभ !
Rajiv yuva vikasam scheme details
इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में तीन लाख रुपये स्वरोजगार एवं उद्यम शुरू करने के लिए प्रति व्यक्ति 300000 रुपए तक का लाभ प्रदान किया जाना है
इस योजना के तहत सब्सिडियरी संरचना भी बनाई गई है जो उन राशियों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है जैसे 80% से सब्सिडी एवं 60% सब्सिडी देने की बात भी कही गई है
वहीं लक्ष्मण लाभ भारती जैसे कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछले वर्ग के बेरोजगार युवाओं को 5 लाख तक की वित्तीय या आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना चलाई जा रही है
Rajiv yuva vikasam scheme information 2025
राजीव युवा विकास योजना युवा सशक्तिकरण तेलगाना के लिए 6000 करोड़ की प्रतिबद्धता का हिस्सा और उसका महत्व सभी बेरोजगार को कम करना है और सभी के लिए स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना है। सभी युवाओ को विकास की ओर अग्रसर करना है, लघु स्तरीय व्यवसायों के साथ ही इस योजना के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही 6 गारंटी पत्र के तहत कांग्रेस पार्टी के चुनावी वादे को भी सरकार पूरा कर पाएगी
Rajiv yuva vikasam scheme eligibility क्या है
इस योजना में अप्लाई करने के लिए लाभार्थी को तेलगाना का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं आवेदन के समय बेरोजगार होना चाहिए
इसके अलावा एससी एसटी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित होने वाले लाभार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी
Rajiv yuva vikasam scheme documents required क्या क्या है
जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं आवेदन के समय बेरोजगार होना चाहिए और पुरे दस्तवेज जैसे आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र ,बैंक खाता ,आवश्यक दस्तावेजों के साथ तेलगाना निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र अपने खाते का विवरण ,राशन कार्ड सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाकर कार्यालय में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा
how to appy Rajiv yuva vikasam scheme in telgana
Rajiv yuva vikasam scheme telangana apply online link :
युवा विकास स्कीम तेलंगाना में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है तत्पश्चात उसमें इसके ऑफिशल वेबसाइट https://tgobmmsnew.cgg.gov.in/ को ओपन करना है और दिए हुए निर्देशों का पालन करते हुए पूरे फॉर्म को अप्लाई कर लेना है
Rajiv yuva vikasam scheme telangana apply online official website
rajiv yuva vikasam scheme telangana की ऑफिशल वेबसाइट https://tgobmmsnew.cgg.gov.in/ है जहा आप अपना फ्रॉम अप्लाई कर सकते है
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसे लेगी कमेंट बॉक्स मै जरूर बताये और भी इसी प्रकार की
जानकरी के लिए https://bitlite-sync.org/ को रोजाना विजिट करें
May you like – पीएम इंटर्नशिप योजना रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी योजना से मिलेंगे हर महीने 5000 रूपये