Mahila samridhi yojana delhi 2025 :दिल्ली महिला समृद्धि योजना दिल्ली की राज्य सरकार द्वारा लाई गई एक योजना है जिसमें पात्र महिलाओं को 2500 रुपए हर माह दिया जाएगा इस योजना में 21 से 59 वर्ष की महिलाओं को लाभ मिलेगा यह योजना अंतर्जातीय दिवस के अवसर पर शुरू किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त करने और आत्मनिर्भर बनाने साथ-साथ समाज में सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने में मदद करेगा।

Mahila samridhi yojana delhi eligibility kya hain ?
इस योजना के लिए केवल वही महिलाएं पात्र होंगे जो राज्य सरकार द्वारा बनाए नियमों और शर्तों को पूरा करेंगे….
ऐसे परिवार की महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम हो साथ ही 5 वर्षों से दिल्ली की निवासी रही हो।
आवेदन कर्ता महिला कि आयु 21 से 59 वर्ष के बीच होने चाहिए।
आवेदन करने वाली महिला बीपीएल कार्ड घर परिवार से होना चाहिए
सरकारी योजना में कार्यरत महिला को इस योजना के लिए पत्र नहीं माना जाएगा।
Mahila samridhi yojana delhi form appply
दिल्ली महिला समृद्धि योजना online form appply के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन सी है
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- बैंक खाता का विवरण जो आधार से लिंक हो
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो
who is not applicabel from apply to mahila samridhi scheem
कौन कौन mahila samridhi yojana मै फ्रॉम नहीं भर सकते हैं
Sarkari karmachari
इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी नहीं सकते जो किसी प्रकार Govt job पर काम करते हैं
Incom tex payer
इस योजना का लाभ इनकम टेक्स देने वाले भी नहीं उठा सकते जो किसी प्रकार incom tex paye करते हैं
pensioner (पेंशन प्राप्त वाले )
इस योजना का लाभ किस भी प्रकार की पेंशन प्राप्त वाले नहीं उठा सकते हैं
Mahila samridhi yojana online registration
Delhi Mahila samridhi yojana मै रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
Delhi mahila samridhi yojana online Form Download kaise करें ?
delhi mahila samridhi yojana Form Download link :अधिक जानकारी के लिए राज्य के आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ का विजिट करें aur delhi mahila samridhi yojana Form Download करें
पूर्व सूचना के अनुसार मार्च में रजिस्ट्रेशन के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 को महिलाओं के खाते में 2500रू पहली किस्त आना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ इस योजना को लेकर कुछ और दिशा निर्देश तैयार किया जा रहे हैं जिससे इस योजना के आने में थोडा और समय लग सकता है।
Delhi mahila samridhi yojana online registration official website
delhi mahila samridhi yojana online registration link :अधिक जानकारी के लिए राज्य के आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ का विजिट करें