एग्री स्टेक फार्मर आईडी |एग्री स्टैक योजना क्या है?

Agri stack farmer id : कृषि क्षेत्र में सुधार लाने और किसानों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके इस उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले में एग्री एग्री स्टेक फार्मर आईडी फार्मर आईडी ( किसान कार्ड) बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिस तरह लोगों के पहचान के लिए आई-श्रम कार्ड बनाया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Agristack
Agristack id

इस तरह आप किसानों के लिए फार्मर आईडी बनाया जा रहा है इस अभियान से कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने की तैयारी हो रही है इस अभियान के तहत अब तक लगभग 16 लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिसकी संभावित अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 है।

इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर डिजिटल फार्मर आईडी बनाया जा रहा है जिसमें एग्री स्टेट फार्मर आईडी बनाने के लिए राजस्व ,कृषि एवं सहकारिता विभाग के सरकारी समिति तथा लोक सेवा केंद्र सीएससी( CSC)के द्वारा 30 मार्च 2025 तक कार्य पूरा किए जाने की संभावना जताई गई है साथ ही गांवो के ग्राम पंचायत में किसानों की सहायता के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की निगरानी में यह शिविर चलाए जा रहा है।

एग्री स्टेक फार्मर आईडी के लाभ क्या है

पंजीकृत पत्र किसानों को कृषि योजनाओं के साथ-साथ पशुपालन मत्स्य पालन आदि अनेक योजनाओं का लाभ सीधे मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की आगामी किस्त भी फार्मर आईडी (किसान कार्ड )के आधार पर किए जाने की संभावना है जिसके लिए ही फार्मर आईडी किसान कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

एग्री स्टेक फार्मर आईडी की मदद से कृषि के लिए रीड़ आसानी से मिलेगा।
एग्री मिस्टेक फार्मर आईडी एक पहचान पत्र के रूप काम आएगा।
किसान और किस के भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में एकत्रित रहेंगे।

एग्री स्टेक फार्मर आईडी मै आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन – कौन से हैं

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो पीएम किसान योजना में पंजीकृत हो।
  • भूमि से संबंधित रिकॉर्ड जिसे खसरा खतौनी आदि

एग्री स्टॉक फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अपने राज्य के एग्री स्टेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उदा.जैसे-छत्तीसगढ़ का
Https://cgfr.agristack.gov.in

अब create new user account पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें अपना आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए ई केवाईसी करें।
अब login पेज पर जाकर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
लोगों होने पर जो पेज खुलेगा उसमें अपनी खतौनी से अपना जिला, तहसील ,गांव और गाटा /खसरा /सर्वे नंबर डालकर सबमिट करें।
लास्ट में आधार e sign के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई करें।
वेरीफाई करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको 11 अंकों का एक विशिष्ट नंबर प्राप्त होगा जो एग्री स्टेट फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।

अधिक जानकारी के लिए अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाइट को विज़िट करें

Ex-

https://upfr.agristack.gov.in (उत्तर प्रदेश)
https://rjfr.agristack.gov.in (राजस्थान)
https://cgfr.agristack.gov.in (छत्तीसगढ़) Etc.

Read More : दिल्ली महिला समृद्धि योजना 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment